बड़वानी। देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करें,यही सच्ची राष्ट्र भक्ति है-डॉ.सोलंकी

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। यदि किसान ईमानदारी से अपने खेत में मेहनत करके अनाज का उत्पादन करता है तो वह भी सच्ची राष्ट्रभक्ति है, यदि एक शिक्षक ईमानदारी से मेहनत करके विद्यार्थियों को शिक्षा देता है तो वह भी सच्ची राष्ट्रभक्ति है,यदि एक डॉक्टर, इंजीनियरिंग, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,राजनेता पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हैं तो वह भी सच्ची राष्ट्रभक्ति है, यदि एक छात्र भी पूरी लगन से अध्ययन करता है तो वह भी सच्ची राष्ट्रभक्ति है। देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह ईमानदारी से करना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।ष् उक्त विचार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 बड़वानी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यशाला में छात्र जीवन और व्यक्तित्व विकास विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में माननीय डॉ सुमेर सिंह सोलंकी जी, सांसद राज्यसभा मध्य प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 से अधिक स्वयंसेवक व छात्र-छात्राओं से संवाद कर कही ।
कैम्पस टू कम्युनिटी की थीम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन डॉ.प्रकाश गढ़वाल, रा से यो कार्यक्रम समन्वयक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, डॉ आर एस मुजाल्दा, रा से यो जिला संगठक एवं आर एस जाधव, संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।कार्यशाला का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती व राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूजन माल्यार्पण कर हुई। रा से यो स्वयंसेवक विनोद मोरवे, राजा वानखेडे, रोहित भावरे,अक्षत बडोले द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्यगान उठे समाज के लिए उठे उठे… का संगीत में गायन किया। छात्रा वैष्णवी देवका व प्रियांशी गुजराती ने उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया सभी अतिथियों को रा से यो बैज लगाकर सम्मानित किया गया। संस्था प्राचार्य स्वागत भाषण में सत्र 2024 25 में विद्यालयीन उपलब्धियों पर प्रकाश डालकर मंच को अवगत कराया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय डॉ. सोलंकी ने अपने व्याख्यान में रा से यो स्वयं सेवकों व छात्रों को देश भक्ति, नैतिक शिक्षा पर भी अपने विचार प्रस्तुत कर छात्रों से संवाद कर मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आयोजित निबंध लेखन,कविता तथा तात्कालिक भाषण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया साथ ही सेवा निवृत्त शिक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रबोध मिश्र हितैषी एवं श्रीमती उमादेवी शुक्ला का शाल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। संस्था प्राचार्य द्वारा माननीय सांसद महोदय को पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक अजय यादव ,कैलाश बडोले ,सुरेश अमझेरिया , दीपक कुमार गुप्ता,प्रकाश चंद्र गोयल ,डॉ.राम सहाय यादव,आशीष शुक्ला,डॉ.राजू डावर, श्रीमती प्राची भालेराव ,श्रीमती अर्चना जोशी,श्रीमती देवश्री पांचाल सहित बड़ी संख्या में रा से यो स्वयं सेवक व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी जगदीश गुजराती ने किया अतिथियों का आभार अनिल मिश्र ने माना।