सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा में चला ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान, स्कूली बच्चों ने दिया सशक्त संदेश

सेंधवा के नेहरू स्मृति विद्यालय में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को नशामुक्ति का संदेश दिया।

सेंधवा; पुलिस मुख्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिलेभर में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है।

25 जुलाई 2025 को सेंधवा थाना क्षेत्र में शिक्षा प्रसारक समिति सेंधवा द्वारा संचालित नेहरू स्मृति माध्यमिक विद्यालय में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर, एसडीओपी सेंधवा, श्री अजय वाघमारे, एवं थाना प्रभारी सेंधवा, निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने भाग लिया।

बच्चों को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने उन्हें न केवल स्वयं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया, बल्कि समाज में नशा करने वालों को भी समझाइश देकर सुधार की दिशा में काम करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि युवाओं की जागरूक भागीदारी ही इस बुराई के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि नशा, नाश का कारण है-पहला शरीर का, यदि हम नशा करते हैं तो हमारा स्वास्थ्य खराब रहता है , कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर को खोखला कर देती है स दूसरा आर्थिक नाश—- नशा करने वाले व्यक्ति अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा नशीली चीजों के सेवन में खर्च कर देते हैं , इससे परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स तीसरा सामाजिक प्रतिष्ठा का नाश——जो व्यक्ति नशे के आदी होते हैं लोग इनसे बात करना पसंद नहीं करते हैं तथा इनसे दूर रहते हैं।

संस्था अध्यक्ष – बी. एल. जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था कि विगत 71 वर्षों की गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष संस्था का मुख्य लोगो अनुशासन एवं संस्कार है यदि बच्चे अनुशासित तथा संस्कारी बनेंगे , तभी वह देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर पाएंगे।

नशे पर नाटक की सशक्त प्रस्तुति

विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया और सभी ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की।

अधिकारी वर्ग की सक्रिय भागीदारी

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। वहीं, एसडीओपी श्री अजय वाघमारे ने बताया कि युवाओं की भागीदारी ही इस सामाजिक लड़ाई को सफल बना सकती है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालयीन विद्यार्थी भाग्यश्री खेड़कर एवं अथर्व पालीवाल द्वारा किया गया। आभार संस्था सचिव शैलेषकुमार जोशी द्वारा माना गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, सह सचिव दीपक लालका, प्रेमचंद सुराणा ,अशोक सकलेचा, गिरवरदयाल शर्मा ,गोपी किशन अग्रवाल समस्त प्राचार्य तथा शिक्षक व शिक्षीकाएं मौजूद थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button