सावन की अगवानी में राजसी श्रृंगार में सज धज कर आई सखियां, ‘लव यू जिंदगी’ में हुई शामिल
राजकुमारी, महारानी और परियों की तरह रेड कार्पेट वॉक में भी हुई शामिल - जीते विभिन्न स्पर्धाओं में पुरस्कार

सावन की अगवानी में राजसी श्रृंगार में सज धज
कर आई सखियां, ‘लव यू जिंदगी’ में हुई शामिल
राजकुमारी, महारानी और परियों की तरह रेड कार्पेट वॉक में भी हुई शामिल – जीते विभिन्न स्पर्धाओं में पुरस्कार
इंदौर । ‘लव यू जिंदगी’ में शामिल सखियों के लिए कुछ अलग ही छटा बिखेरने वाली साबित हुई, जब 100 से अधिक सखियों ने महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में पालदा तीन इमली स्थित एक होटल के सभागृह में सावन की अगवानी में शाही और रंगारंग दावत का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के लिए सखियां राजकुमारियों, महारानियों और परियों की तरह सज-धजकर आईं और अपनी भाव भंगिमाओं से भी कुछ इस अंदाज में रेड कार्पेट वॉक में शामिल हुई कि हर कोई मंत्र मुग्ध हो बैठा।
प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रतिभा मित्तल ने बताया कि सभी सखियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में अपनी भागीदारी दर्ज कराई, इनमें महारानी के सोलह श्रृंगार के लिए पहले ग्रुप में गरिमा, शीतल, निकिता, राखी और रेणु, दूसरे ग्रुप में निक्की, किरण, सुनीता, अलका, अंजलि, सरिता और स्वाति शामिल हुए। महारानी की तरह रेड कार्पेट वॉक और रेम्प पर चलने में शीतल और प्रियंका, राजसी क्वीज में वंदना, प्रवीणा, निलिमा और स्वाति विजेता रहे। म्युजिकल तम्बोला भी आज के इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था, जिसमें नए-पुराने फिल्मी गातों के आधार पर सुभाष काला और उनके बैंड दल ने पूरे उत्साह से अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसमें सुनीता पारेख के आतिथ्य में सखियों ने अनेक पुरस्कार भी जीते और आनंद भी लिया। पुरस्कारों का प्रायोजन विष्णुप्रिया ज्वेलर्स और जिला ब्यूटी एंड एसेसरीज की ओर से किया गया था। लगभग तीन घंटे चली इस दावत के दौरान सखियों ने रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए शिवजी और वरूण देवता की पूजा-अर्चना भी और विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा और हुनर का भी दिलचस्प प्रदर्शन किया। समूचा आयोजन रॉयल अफेयर थीम पर आधारित रहा, जिसमें लगभग सभी व्यवस्थाएं शाही शान-ओ-शौकत के साथ की गई थी। ग्रुप की निकिता बंसल एवं अंजलि अग्रवाल के सहयोग से इस मौके पर सखियों के लिए राखी के विशेष शॉपिंग स्टाल भी सजाए गए थे, जिनमें सखियों ने जोरदार दिलचस्पी के साथ भाग लिया। डीजे सहित अन्य व्यवस्थाएं भी इस दावत को और अधिक आकर्षक एवं मनचाहा बनाने के लिए रखी गई थी। विजेता सखियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। लकी ड्रा में अंजलि, गायत्री पालीवाल, नीलम देसाई, निकिता, मीना गर्ग एवं वैशाली अग्रवाल ने बाजी मारी।