सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक, बैटरियां और जनरेटर जब्त

चौकी चाचारिया पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा, ₹1.20 लाख की चोरी गई संपत्ति बरामद।

सेंधवा; रमन बोरखड़े। ग्रामीण क्षेत्र के चाचारिया पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, बैटरियां और जनरेटर समेत कुल ₹1.20 लाख की संपत्ति बरामद की।

 

सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर के निर्देश पर एक विशेष कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री धीरज बब्बर तथा एसडीओपी सेंधवा के मार्गदर्शन में चौकी चाचारिया प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।

मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता

टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ग्राम चाचारिया निवासी विमल पिता संतोष चौहान, उम्र 25 वर्ष और ग्राम रोझानी, थाना जुलवानिया निवासी अभिषेक, पिता शोभाराम सोलंकी, उम्र 20 वर्ष को संदेह के आधार पर पकड़ा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दो अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

बरामद हुआ लाखों का चोरी का माल

आरोपियों की निशानदेही पर थाना सेंधवा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 398/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी गई मोटरसाइकिल ड्रीम युगा (MP46 MK 8681), दो बैटरियाँ और एक जनरेटर बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त, थाना राजपुर के अपराध क्रमांक 463/25, धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटरसाइकिल (MP46 MB 8288) भी जब्त की गई।

पुलिस टीम की भूमिका रही सराहनीय

जब्त संपत्ति की अनुमानित कुल कीमत ₹1,20,000/- आँकी गई है। इस पूरी कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी, पूजा मोरे, चौकी प्रभारी, एएसआई संजय शर्मा, एएसआई राकेश मंडलोई, प्रधान आरक्षक बबलू तलवारे, आरक्षक विनोद पाटीदार, विकास मोर, राजकुमार, लालसिंह एवं लोकेश गिलदार डावर की विशेष भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button