बड़वानी; किसान भाई अधिकृत बीज विक्रेता से निर्धारित दर से ही खरीदे बीज-उप संचालक कृषि
बड़वानी
जिले के किसान भाईयों द्वारा खरीफ फसलो की बोनी का कार्य किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि पर्याप्त नमी होने पर ही बोनी का कार्य करे। साथ ही बोनी हेतु बीज अधिकृत लायसेंसी बीज विक्रेता से खरीदकर पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे।
उन्होने बताया कि शासन द्वारा खरीफ फसलों हेतु बीज के भाव निर्धारित किये गये है। सोयाबीन प्रमाणित बीज विक्रय दर 10100 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें 15 वर्ष तक अवधि की किस्मों पर 2000 रुपये अनुदान राशि देय है, किंतु 15 वर्ष से अधिक वाली किस्म पर अनुदान राशि का प्रावधान नहीं है।
मक्का प्रमाणित बीज की कीमत 4600 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें 10 वर्ष तक अवधि वाली किस्मों पर 3000 रुपये प्रति क्विंटल एवं 10 वर्ष से अधिक की किस्मों पर 1500 रुपये अनुदान राशि प्रति क्विंटल देय है।
मक्का हायब्रिड किस्म की दर 11700 रुपये प्रति क्विंटल है जिसमें प्रति क्विंटल अनुदान राशि 3000 रुपये देय होगी। बीटी कपास अंतर्गत बीजी 1 की कीमत प्रति पैकेट (450 ग्राम) हेतु 635 रुपये तथा बीजी-2 हेतु प्रति पैकेट (450 ग्राम) 810 रुपये निर्धारित की गई है।
उन्होने किसान भाईयो से अपील कि है कि वे शासन द्वारा निर्धारित उक्त दर पर ही अपना बीज खरीदें। यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक की मांग करता है, तो उसकी सूचना तत्काल ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अलावा कार्यालय उप संचालक, कृषि जिला बड़वानी फोन नं. 07290222472 पर भी सूचना दे सकते है।