बड़वानी; लायंस क्लब सदस्यों ने किया सीए और डॉक्टर्स का सम्मान
बड़वानी ब्यूरो
हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है । डॉक्टर्स ही वो इंसान है जिसे हर व्यक्ति कष्ट के समय याद करता है और डॉक्टर्स भी अपना काम इमानदारी से कर मरीजो को नवजीवन देता है । लायंस क्लब के कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राम जाट ने कहा कि जहाँ कोरोनकाल में जब लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे थे वही डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर खुद को भी सुरक्षित रखते हुए कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे । इसीलिए डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है । लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्य प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे के अवसर पर बड़वानी में लंबे समय से सेवारत सभी डॉक्टर्स को गुलाब देकर सम्मानित करता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी लायंस सदस्यों ने शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं डॉक्टर्स को सम्मानित कर गर्व महसूस किया । जोन चेयरपर्सन लायन के. एस. मुजाल्दा ने उन्हें पीड़ित मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से निभाने के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी इस सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए शुभकामनाए दी। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अनिल जोशी ने सभी लोगो से भी अपील कि है कि डॉक्टर्स अपना पूरा जीवन मरीजो के उपचार में लगाता है और लोगो को नया जीवन देता है डॉक्टर्स कि बहुमूल्य सेवा और भूमिका का हमारे जीवन में बहोत बड़ा महत्त्व होता है इसलिए सभी लोग डॉक्टर्स का सम्मान करे ताकि उन्हें भय रहित वातावरण मिले व मरीजों को उचित उपचार मिल सके।