बड़वानीमुख्य खबरे

क्राइम मीटिंग में एसपी डावर के निर्देश – अपराध पर सख्ती, तकनीक के जरिए कार्यप्रणाली होगी पूरी तरह ऑनलाइन

बड़वानी। रमन बोरखड़े। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर की अध्यक्षता में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी त्योहारों की सुरक्षा, महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा, लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण और डिजिटल पुलिसिंग पर विशेष रूप से चर्चा की गई। एस पी डावर ने कहा कि “पुलिस कार्यप्रणाली को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए समस्त कार्य ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे”। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और सोशल मीडिया पर सतत दृष्टि रखी जाएगी।

प्रमुख निर्देश:

धारा 299 सीआरपीसी में फरार उद्घोषित ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, लंबित अभियोजन स्वीकृति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, धारा 173(8) सीआरपीसी के लंबित प्रकरणों के निराकरण, शराब नष्टीकरण, थानों में जप्त वाहनों के निराकरण, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु दिए सख्त निर्देश l

🔹 महिला एवं बालिका सुरक्षा:
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा नाबालिगों की शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश। महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने को कहा गया।

🔹 संपत्ति संबंधी अपराध:
चोरी, नकबजनी, लूट, वाहन चोरी आदि अपराधों की गहन समीक्षा की गई। 100% रिकवरी वाले थानों की सराहना की गई।

🔹 लंबित प्रकरणों का निराकरण:
थानों में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, जप्ती माल, शिकायतें और महिला/बालिका से जुड़े अपराधों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश।

🔹 त्योहारों के दौरान सुरक्षा:
ग्राम/नगर रक्षा समितियों को सक्रिय करने, CCTV कैमरों की स्थापना, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त और विशेष निगरानी बढ़ाने पर ज़ोर।

🔹 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग:
अफवाहें, भड़काऊ पोस्ट व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर। डीजे बजाने पर प्रतिबंध की पुनः पुष्टि की गई।

🔹 अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई:
अवैध शराब, सट्टा, जुआ, मादक पदार्थों, अवैध हथियार और गोवंश परिवहन पर कार्रवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश।

🔹 विशेष अभियान:

ऑपरेशन त्रिनेत्रम: हर नगर व ग्राम पंचायत में CCTV निगरानी तंत्र विकसित करना।

ऑपरेशन पवित्र: आदतन अपराधियों पर नजर, बाउंड ओवर, ज़मानत निरस्तीकरण और जिला बदर की कार्रवाई।

सैफ क्लिक अभियान: साइबर अपराध व महिला अपराधों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम को सतत रूप से संचालित करना।

ICJS, e-FIR, e-साक्ष्य, e-जप्ती, e-रक्षक ऐप आदि डिजिटल माध्यमों से कार्यवाही को प्राथमिकता।

🔹 नशा मुक्ति व जनजागरूकता:
“नारकोटिक्स से दूरी – सजन अभियान” के तहत नशे के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश।

प्रमुख उपस्थिति:

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा, एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन बघेल, जिले के सभी थाना प्रभारी, विशेष शाखा अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button