स्वास्थ्य केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
2.87 लाख का भुगतान जारी करने मांगे थे 50 हजार रुपए, इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

बड़वानी। जिले के ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार गुप्ता को इंदौर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई दोपहर 2.15 बजे लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। शिकायतकर्ता डॉ. बलवीर सिंह वर्मा, जो कि कालापानी उप स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि उनका कुल 2.87 लाख रुपए का वेतन और परफॉरमेंस बेस्ड इंसेंटिव लम्बे समय से अटका हुआ था। डॉ. वर्मा के अनुसार भुगतान जारी कराने के लिए बीएमओ डॉ. राजवीर तोमर और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल गुप्ता ने उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त ने बिछाया जाल, ऑपरेटर रंगे हाथ दबोचा
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त कार्यालय इंदौर ने मामले की प्राथमिक जांच की और जब आरोपों की पुष्टि हुई तो टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। शुक्रवार को ऑपरेटर राहुल गुप्ता को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में उप अधीक्षक आनंद चौहान के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। मामले में बीएमओ डॉ. तोमर और ऑपरेटर गुप्ता दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2023 की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकायुक्त ने आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।