ग्राम चिखल्दा में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बाहर निकाला

बड़वानी। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज 11 जुलाई को बाढ आपदा राहत एवं बाढ ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में फसे लोगों को बाहर निकालने की मॉक ड्रिल, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश के मार्गदर्शन में एंव जिला सेनानी श्री शरदचन्द्र राय के नेतृत्व में राजघाट पर सुबह 11.30 बजे किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा बाढ की सूचना मिलते ही बाढ आपदा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर श्री मुकेश मीणा के हमराह में एसडीईआरएफ टीम एव क्यू.आर.टी टीम के द्वारा तत्काल रिस्पांस करते हुए, सभी आवश्यक उपकरणों के साथ राजघाट पहुंचकर रेस्क्यू प्रांरम किया गया, इस दौरान आपदा मित्र भी मौके पर पहुंच गये थे और ग्राम चिकलदा में फंसे हुए ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाल कर राजघाट तट पर लाया गया। इस दौरान एक ग्रामीण चलती नाव से पानी में गिर जाने के कारण उसके डुबने की स्थिति बन गई, किन्तु एसडीईआरएफ जवान द्वारा तत्काल पानी में कूद कर उसे सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु जिला अस्पताल से आई हुई एम्बुलेंस से रवाना किया गया।
इस मॉक ड्रिल में क्यू.आर.टी प्रभारी (01) क्यू.आर.टी -1 व्ही.पी.सी श्री कमल कुशवाह (02) क्यू.आर.टी -2 आर. अनुप राठौर (03) क्यू.आर.टी -3 सैनिक श्री मनोहर सिसोदिया उपस्थित थे। बाद में संयुक्त कलेक्टर द्वारा डीबीफिंग की गई । मॉक ड्रिल में शामिल सभी होमगार्ड / एसडीईआरएफ/आपदा मित्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। और कहा कि आगामी समय पर संभावित बाद राहत कार्यों में और अधिक कुशलता के साथ कार्य करेंगे।