खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
खरगोन; सड़क हादसे में चौकी प्रभारी संजय पांडे का निधन, 2 पुलिस कर्मी घायल
खरगोन। खरगोन जिले के बमनाला थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान सड़क हादसे में चौकी प्रभारी संजय पांडे का निधन हो गया। वहीं 2 अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी पांडे साथी पुलिस कर्मियों आरक्षक विशाल सोलंकी व चालक हरीश सिंह चौहान के साथ गश्त पर निकले थे।
जानकारी के अनुसार इस दौरान आगे चल रहे एक ट्रक में उनका वाहन पीछे से घुस गया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चौकी प्रभारी पांडे को इंदौर रेफर किया गया। जहां निधन हो गया। वहीं आरक्षक विशाल सोलंकी व चालक हरीश सिंह चौहान घायल हो गए। बता दे पांडे लंबे समय तक बड़वानी जिले के वरला, सेंधवा शहर और ग्रामीण थाने पर भी पदस्थ रहे है।