बड़वानी; अशासकीय विद्यालयों में पाठ्यपुस्तक, गणवेश एवं कापियों की खरीद संबंधी शिकायतों पर जांच दल की कार्रवाई प्रारंभ

बड़वानी; जिला शिक्षा केन्द्र (सशिअ) बड़वानी द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिले के अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें, गणवेश एवं कापियां एक ही दुकान से क्रय करने हेतु बाध्य करने की संभावित स्थिति की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया है। इस संदर्भ में बड़वानी नगर के अशासकीय विद्यालयों में सघन जांच की जा रही है। जांच दल ने दिनांक 11 जुलाई 2025 को “स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल, चुनाभट्टी, बड़वानी” का निरीक्षण किया।
जांच दल में सम्मिलित अधिकारी:
प्राचार्य संतोष मिश्रा (प्रधान, पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी) – जांच दल प्रमुख
सियाराम मोरे – सदस्य, प्रधानाध्यापक
लोकेन्द्र पाटीदार – जनशिक्षक, बड़वानी
जांच के मुख्य बिंदु:
🔹 विद्यार्थियों के स्कूल बैग में प्रयुक्त पाठ्यपुस्तकों की जांच की गई — यह देखा गया कि क्या एनसीईआरटी की पुस्तकें उपयोग में हैं अथवा निजी प्रकाशकों की पुस्तकें अनिवार्य रूप से लगवाई जा रही हैं।
🔹 विद्यालय प्राचार्य से पुस्तकों की अधिकृत सूची प्राप्त की गई।
🔹 विद्यार्थियों एवं उनके पालकों से व्यक्तिगत रूप से जानकारी लेकर यह स्पष्ट किया गया कि क्या गणवेश/पुस्तकें/कापियां विशेष दुकान से ही लेने का दबाव तो नहीं डाला गया है।
🔹 पालकों के कथन दर्ज किए गए तथा विद्यार्थियों से भी जानकारी संकलित की गई।
जांच दल द्वारा एकत्रित समस्त तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच प्रतिवेदन तैयार कर निर्धारित समय सीमा में जिला शिक्षा कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा केन्द्र (सशिअ), बड़वानी सभी अशासकीय विद्यालयों से अपेक्षा करता है कि वे शैक्षिक स्वतंत्रता, पारदर्शिता एवं विद्यार्थियों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करें।