मध्यप्रदेशखरगोनस्वास्थ्य-चिकित्सा

महेश्वर। कांकड़दा पीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्त स्वास्थ कर्मचारियों को बनाया निक्षय मित्र

महेश्वर। 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी के दिशा निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी काकडदा में कर्मचारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया हैं।

जिसमें काकडदा में जिले से आई पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से टीबी की स्क्रीनिंग जॉच और साथ ही सब को निक्षय मित्र बनाया गया ब्लॉक मेडिकल टीम में राकेश खेडेकर वरिष्ठ उपचार निरीक्षक के द्वारा शिविर में आए हितग्राहियों को टीबी के संक्रमक के साथ अन्य बिमारियों से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया गया।

कर्मचारियों को TB Free India Pledge पर शपथ भी दिलवाई सर्टिफिकेट भी दिलवाएं साथ में टीबी हारेगा देश जीतेगा इस नारे के द्वारा मेरा घर, मेरा गांव, और मेरा जिला खरगोन टीबी मुक्त हो ऐसा संकल्प हम सभी कर्मचारी और अधिकारी ने लिया है। यही राज्य सरकार और केंद्र सरकार का मूल उद्देश्य हमें 2025 तक टीबी को उन्मूलन करना भी है।

काकडदा में डिजिटल X-ray मशीन की सुविधा में ग्राम कुशांबिया, हिंडोलागवाड़ी, बाकानेर , छोटा भेडलीया, निमगढ़, भवन तलाई, गड़ी, गुजरी, के ग्रामीण महिला पुरुष युवा को AI X-ray डिजिटल मशीन से स्क्रनिंग करने में स्वास्थ टिम ने पूरा सहयोग दिया है।

इस दौरान शिविर में राकेश खेडेकर ( वरिष्ट उपचार निरीक्षक), मीनाक्षी माहुले (बीसीएम)गजानंद सिसोदिया (लैब निरीक्षक ), श्याम सोलंकी ( टीबी सहायक), अंकित बुंदेल ( कंप्यूटर सहायक), सुनील डावर ( रेडियोग्राफर ), मैहर मौर्य (cho), बिल्लू सिंह बुंदेल सेक्टर सुपरवाईज़र अंगूर मंडलोई, मीना राठौड़, रेणु गिरवाल, ANM एवं समस्त काकड़दा सेक्टर, आशा संयोगिनि और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button