बड़वाह। नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।
इस आयोजन में नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यालय के हेड बॉय पृथ्विराज सिंह चौहान तथा हेड गर्ल अष्टिका गोयल को चुना गया। साथ ही चारों सदनों के सीनियर एवं जूनियर प्रभारियों की नियुक्ति की जाकर अन्य चयनित लीडर्स के साथ सभी को स्कूल के प्रति जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
इन सभी नवनिर्वाचितों को अपने पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई। साथ ही इस वर्ष से विद्यालय में 6 विभिन्न कला क्षेत्रों को आधार बनाकर क्लब की आधारशिला रखी गई है। जिसमें राज्ञ, नृत्य, कला, यंत्र, अभिनय एवं कथाव्य आदि कलाओं को शामिल किया गया हैं। इन सभी क्लब का उद्देश्य विद्यालय के भीतर एक भय मुक्त वातावरण बनाना है जहाँ छात्र अपनी व्यक्तिगत प्रतिभाओं का अन्वेषण, अभिव्यक्ति और विकास कर सकें।
उन्हें मार्गदर्शकों द्वारा निर्देशित किया जाए, लेकिन आंतरिक आवाज़ द्वारा बच्चे स्वयं निर्देशित रहें। इन विभिन्न क्लब के प्रभारियों की नियुक्ति भी सम्पन्न की गई। इस अवसर पर शानदार परेड का आयोजन भी किया गया।
इस समारोह में विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय के डायरेक्टर सुनील जैन एवं डॉ. दृष्टि जैन ने अपने उद्बोधन में चयनित पूरी विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें अपने कर्तव्य बोध को ध्यान में रखते हुए सत्यनिष्ठा के साथ सदैव आगे बढ़ते रहने का आव्हान किया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को चुनाव का महत्त्व समझाया।
इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर सुनील जैन, शैक्षणिक डायरेक्टर नीतू जैन, डायरेक्टर आशीष जैन, डायरेक्टर डॉ. दृष्टि जैन, प्राचार्य अमिता शर्मा, उपप्राचार्य अजय प्रजापती, संजय महाजन तथा समस्त स्कूल ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को शुभकामनाएँ दी।