विविध

खंडवा रोड अखंड परमधाम गौशाला पर यज्ञशाला एवं सप्त गौमाता मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न

पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से गौवंश की सेवा करें तो हमारा देश समृद्ध बन जाएगा – युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि

खंडवा रोड अखंड परमधाम गौशाला पर यज्ञशाला एवं सप्त गौमाता मंदिर के लिए भूमि पूजन संपन्न

पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से गौवंश की सेवा करें तो हमारा देश समृद्ध बन जाएगा – युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि

इंदौर, । पूरी निष्ठा और ईमानदारी से यदि गौवंश की सेवा की जाए तो वास्तव में हमारा देश समृद्ध बन जाएगा।  भगवान कृष्ण ने बाल्यकाल गौ सेवा  का संकल्प लिया और हमेशा अपने बाल-ग्वालों के साथ गायों की सेवा की, वही सेवा का भाव हमारा भी होना चाहिए। अखंड परमधाम आश्रम पर गौशाला के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना में अधिक से अधिक लोग भागीदार बनेंगे तो यह हमारी संस्कृति के साथ राष्ट्र की भी बड़ी सेवा होगी।
राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के न्यासी और युगपुरुष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि महाराज ने शुक्रवार को खंडवा रोड स्थित अखंड परम धाम आश्रम पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गौशाला के विस्तार एवं आधुनिकीकरण की योजना के लिए भूमि पूजन किया। हरिद्वार के महामंडलेश्वर एवं आश्रम के संरक्षक स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि ने इस विस्तार कार्य का शुभारंभ किया। गौशाला के प्रभारी स्वामी भूमानंद ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी मांगीलाल कांसट, रवि रावलिया, विष्णु बिंदल एवं राजेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने गौशाला के विस्तार में हर संभव सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। समाजसेवी रूसी पटेल एवं सीए विजय गोयनका ने भी प्रतिवर्ष गौशाला के लिए एक-एक लाख रुपए का सहयोग देने का वचन दिया। रूसी पटेल हर वर्ष अक्षय तृतीया पर और गोयनका गौशाला के विस्तार के प्रत्येक चरण में एक-एक लाख का सहयोग करेंगे।
गौशाला के साथ यहां यज्ञशाला एवं सप्त गौमाता मंदिर तथा गौवंश के विचरण के लिए पर्याप्त स्थान बनाया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में यहां जो गौशाला है, उसका विस्तार हो जाने के बाद यहां 150 से 200 गायें रह सकेंगी। इस मौके पर गौशाला में सहयोग देने वाले बंधुओं को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि की ओर से सम्मानित भी किया गया। अतिथियों का स्वागत विजय शादीजा, विष्णु कटारिया, रामबाबू अग्रवाल, अमरलाल नारंग, कैलाशचंद्र जोशी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश रामबाबू अग्रवाल ने किया । अंत में आभार माना सेवा समिति के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा ने।
*कल गुरू पूर्णिमा उत्सव मनेगा*-आश्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा एवं समन्वयक विजय शादीजा ने बताया कि  खंडवा रोड स्थित अखंड परम धाम आश्रम पर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के सानिध्य में 27 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक योगासन,  शाम को 5  से 7 बजे तक प्रवचन सत्संग का आयोजन होगा। रविवार 27 जुलाई को सुबह 7 से 9 बजे तक योगासन तथा 9 बजे से प्रवचन तथा उसके बाद  देश-विदेश से आए भक्तों एवं शिष्यों द्वारा गुरू पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button