
सेंधवा। सेंधवा डॉक्टर्स एसोसिएशन संस्था स्वस्थ एवं सेवा के क्षेत्र मे प्रयासरत है। संस्था ने समाज में अपनी सहभागिता बढ़ाने हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजना एक पेड़ माँ के नाम, अभियान में शामिल होते हुए सेंधवा के समीप जोगवाडा रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी मौसमी पौधों का रोपण किया गया। इस उपलक्ष में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण करना जितना जरूरी है, उससे ज्यादा जरूरी रोपे गए पौधों को सम्भाल और सहेज कर उन्हें बड़ा करना है। एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. गिरीश कानूनगो ने कहा कि सभी लोग अपने प्रयासों से कम से कम 2 पेड़ प्रति वर्ष लगाए और उन्हें जिम्मेदारी से बड़ा करे। डॉ अतुल पटेल ने कहा कि जिस तरह प्रतिवर्ष वातावरण का तापमान प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है तो हमे इस ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। विदित हो कि गत वर्ष एसोसिएशन द्वारा लगाए गए लगभग सभी पौधे जीवित और बड़े हो रहे हैं। इस हेतु संस्था द्वारा पौधों की समय समय पर देखभाल की जाती है।
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना पटेल, डॉ. अनूप सक्सेना, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. विनोद कदम, डॉ. शफी शेख, डॉ. हबीब, डॉ. पींकल मोमाया आदि उपस्थित रहे।