बड़वानी; जयपुरिया विघालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में साइबर जागरूकता, महिला सुरक्षा, सृजन अभियान, यातायात जागरूकता का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमान धीरज बब्बर ने बच्चो को रौचक जानकारिया दी। यातायात थाना प्रभारी श्री विनोद बघेल ने यातायात नियमो की जानकारी देकर बताया नाबालिक बच्चे वाहन न चलावे। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाए। नेक इंसान योजना के तहत राशि प्रदान की जाती है।साइबर एक्सपर्ट रितेश खत्री के द्वारा बताया गया कि अपनी निजी जानकारी कभी भी किसी से शेयर ना करें। जैसे बैंक खाता संबंधी जानकारी ,ओटीपी, पिन नंबर ,किसी के साथ भी साझा न करें।
डिजिटल अरेस्ट क्या होता है व इससे किस प्रकार बचा जाता है इस विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। एपीके फाइल से होने वाले अपराध के विषय में छात्रों को जागरूक किया। बच्चों को बताया कि वे अपने माता-पिता के मोबाइल में यदि कोई एपीके फाइल हो उसे अनस्टॉल कर देंवे। स्पेस एवं फ्रॉड कॉल को ब्लॉक कर देना चाहिए। अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलना चाहिए। किसी भी लालच में आकर कभी भी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।छात्रो ने वॉइस हैंगर एप्लीकेशन के बारे में पूछा। तथा अनेक बच्चो ने प्रश्न पूछे उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को काउसंलर अनिता चोयल ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई, जैसे – पुलिस हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, और साइबर हेल्पलाइन नंबर। गुड टच और बैड टच की पहचान। किसी भी प्रकार के अपराध या घटना की जानकारी पुलिस दीदी को देने की अपील। घरेलू हिंसा, बाल विवाह, और अन्य अपराधों की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रोत्साहन। अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करना और अकेले जाने से बचने जैसी महत्वपूर्ण सावधानियां। इस जागरूकता कार्यक्रम में जयपुरिया विद्यालय के प्राचार्य, श्री डॉ.पी .वी. सत्या, विद्यालय के शिक्षक, छात्र/छात्राए उपस्थित थे।