मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा: पीएमओ में शिकायत के 9 दिन बाद NH-03 बिजासन से सेंधवा तक मरम्मत शुरू

सेंधवा।  राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 03 जो कि म.प्र. से महाराष्ट्र को सीधे जोड़ता है इस फोरलेन सड़क के महाराष्ट्र से म.प्र. के प्रवेशद्वार बिजासन से खलघाट वाले हिस्से विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा वाले हिस्से के क्षतिग्रस्त मार्ग का मरम्मत कार्य एवं साईड शोल्डर भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे प्रतिदिन हजारो वाहन चालको को आवागमन मे सुविधा होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल.जैन ने उक्त मार्ग की दुर्दशा को लेकर प्रधान मंत्री कार्यालय को दिनांक 02.07.2025 को ई-मेल से शिकायत प्रेषित करते हुवे उन्हे अवगत कराया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 03 के इंदौर से मुम्बई वाले हिस्से मे महाराष्ट्र की सीमा से म.प्र. के बिजासन से खलघाट वाले हिस्से मे मार्ग अनेक स्थानो से क्षतिग्रस्त हो चुका है विशेष रूप से बिजासन से सेंधवा तक के हिस्से के मार्ग में अनेक स्थानो पर बड़े-बड़े गढढे हो चुके है। साथ ही पटरी के साईड के शोल्डर भी नही भरी होने के कारण भारी आवागमन के कारण दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है एवं अनेक स्थानो पर सैकड़ो मीटर के मीडियन मे पौधारोपण भी नही है। जिस कारण रात्रि के समय आवागमन मे वाहन चालको को असुविधा होती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 3 जुलाई को परियोजना निदेशक पीआईयु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंदौर को प्रेषित करते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे।
इसी के परिपालन मे परियोजना निर्देशक इंदौर द्वारा दिनांक 11 जुलाई को एक पत्र बी.एल. जैन को प्रेषित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी किए गए अद्यतन कार्यो की रिपोर्ट प्रेषित की गई है। पत्र मे श्री जैन को अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित शिकायत को हमारे द्वारा कंसेष्नायर (रियायतग्राही) मे. खलघाट-सेंधवा टोलवेज प्रा.लि. को साईट का भौतिक निरीक्षण करने और इस संबंध मे अपनी टिप्पणीयां प्रस्तुत करने के लिए भेज दी गई थी। रियायतग्राही ने अपने पत्र दिनांक 07 जुलाई के माध्यम से उन्हे सुचित किया गया कि साईड का दौरा करके रियायत समझौते की रखरखाव आवश्यकताओं के अनुसार फुटपाथ (पेवमेंट) ओवरले अर्थात् मरम्मत कार्य और शोल्डर फिलींग का कार्य किया गया है। पत्र मे यह भी अवगत कराया गया है कि बारिश के दौरान कुछ स्थानो पर गढ्ढे बन गए थे और शोल्डर क्षतिग्रस्त हो गए थे इन कमियो को तुरंत ठीक कर दिया गया हैै और रियायत समझौते के अनुसार रियायतग्राही द्वारा परियोजना राजमार्ग का नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है। कार्य की पुष्टि हेतु तिथीवार मरम्मत कार्य के 26 फोटो की छायाप्रतियां भी श्री जैन एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई है, जिसमें दर्शाया गया है कि कि कंसेष्नायर द्वारा मरम्मत कार्य किया है।
श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित की गई शिकायत के बाद मात्र 9 दिवस मे त्वरित कार्यवाही हुई है । आपने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रति जनहित से जुड़ी हुई इस समस्या के त्वरित संज्ञान में लेने के लिए आभार जताया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button