बड़वानी। रोटरी क्लब की जागरूकता से ग्राम कासेल में हुआ दूसरा नेत्रदान, बाली बाई की आंखों से मिलेगी दो लोगो को रोशनी

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के राजपुर के पास कासेल की बाली बाई के निधन होने पर मंडवाड़ा के इंजीनियर अशोक राठौर ने परिजन को नेत्रदान हेतु तैयार कर एवम डॉ चक्रेश पहाडिया को सूचना दी । डॉ चक्रेश पहाडिया एवम रोटरी क्लब सचिव ललित जैन कासेल ग्राम पहुंचे और नेत्रदान सम्पन्न करवाया और कॉर्निया निकालकर एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर पहुंचाया ।
रोटरी क्लब सचिव ललित जैन ने परिजनों से नेत्रदान का सहमति पत्र भरवाया। नेत्रदान में अग्रणी रहकर जागरूकता का कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अजित ने बताया कि नेत्रदान के लिए हम लोग समय और दूरी को नजरंदाज कर देते और सेवा कार्य के लिए सदैव ततपर रहते है । नेत्रदान के लिए समय फिक्स नही होता है व्यक्ति का निधन दिन में या देर रात कभी भी हो सकता है ऐसे समय मे नेत्रदान के लिए जाना हर चिकित्सक के लिए संभव नही हो पाता है और कई बार नेत्रदाता परिवार तो तैयार रहता है लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नही होने से नेत्रदान नही हो पाता है। ऐसी पीड़ा को देखते है इंदौर एम के इंटरनेशनल बैंक से विशेष ट्रेनिंग लेकर आये रोटरी क्लब के सदस्य जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पहाडिया ने बताया कि क्लब के जागरूकता अभियान से आम जन में नेत्रदान के विषय मे जो भ्रांतियां थीं वे अब कम हो रही है ।स्व प्रेरणा से भी अब नेत्रदान होने लगा है ।रोटरी क्लब ने दुःख की घड़ी में पति कानाजी सोलंकी पुत्र मोहन सोलंकी,माधव सोलंकी,गजानंद सोलंकी,बाबूलाल,मांगीलाल,दुदालाल सोलंकी,चेनाजी एवम पवन काग का आभार व्यक्त किया की दुःख की घड़ी में नेत्रदान करवाकर नेत्रहीन व्यक्ति को रोशनी प्रदान कर मानव सेवा माधव सेवा का कार्य किया है ।