सेंधवा

सेंधवा। लायंस कान्वेंट स्कूल में सत्र 2025-26 की स्कूल कैबिनेट ने ली शपथ, नेतृत्व के लिए तैयार

सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेके.स्कूल की सत्र 2025–26 हेतु गठित स्कूल केबिनेट का शपथ विधि समारोह पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल नेतृत्व के सशक्तिकरण का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व, समर्पण और अनुशासन के भाव को भी पुष्ट करता दिखाई दिया। स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान विधि से हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराना था।

समारोह का शुभारंभ देवी सरस्वती की प्रतिमा के पूजन माल्यार्पण और स्कूल ध्वजारोहण और वंदन के साथ शुरू हुआ। इसके पश्चात उप प्राचार्य एल.जे.गिरासे ने स्वागत उद्बोधन देकर स्कूल केबिनेट को शुभकामनाएँ दी। इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल,सचिव निलेश मंगल,पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और विभिन्न हाउस के प्रतिनिधियों को उनके पदों की अलंकरण पट्टिका तथा बैज दिए।


इसके बाद स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत ने हेड बॉय योगेश गुर्जर एवं हेड गर्ल कृष्णा चौधरी के साथ ही डेपुटी हेड बॉय अनस पटेल,डेपुटी हेड गर्ल पलक मराठे, स्कूल डिसीप्लीन हेड जिकरा पटेल, स्पोर्ट्स हेड बॉय लक्ष्य वाडिले, स्पोर्ट्स हेड गर्ल रीतिका पाटनी,कल्चरल हेड हनी शर्मा, अंग्रेजी लेंग्वेज क्लब बालक परीक्षित राठौड़, बालिका सना बेग,लिटरली हेड रोशनी जाधव, पर्यावरण सेक्रेटरी हिमांगी सावदे,रीडर क्लब हेड अक्षरा मालवीय तथा साइंस एंड रोबोटिक क्लब हेड रीतिशा गुप्ता को भी अपने पद और कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई और कहा कि सभी पदाधिकारी अनुशासन में रहते हुए विद्यालय की प्रगति के भागीदार बने।
क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने अपने उद्बोधन में नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “एक अच्छा नेता वही होता है जो सेवा भाव को प्राथमिकता दे। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में ऐसे विद्यार्थी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये विद्यार्थी अनुशासित और कर्तव्य बोध से बँधकर विद्यालयीन गतिविधियों को अपने नेतृत्व कौशल से नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों के साथ-साथ छात्रा साहिथी प्रिया,देविका अजनारे ने अपने उद्बोधन में नई कार्य कारिणी को शुभकामनाएँ दी तो नवनिर्वाचित हेड बॉय योगेश गुर्जर और हेड गर्ल कृष्णा चौधरी ने भी अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ स्कूल गतिविधियों में सबके साथ मिलकर स्कूल के बेहतर के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा रोशनी जाधव और फाल्गुनी शर्मा ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button