मुख्य खबरेसेंधवा
15 को सेंधवा आएंगे मंत्री प्रहलाद पटेल, नदी उदगम स्थल पूजन के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा

सेंधवा। रमन बोरखड़े। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल 15 जुलाई को बड़वानी जिले के सेंधवा का दौरा कर सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि मंत्री पटेल सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोई नदी के ग्राम धावड़ा (च) या डेब नदी के उदगम स्थल पाड़छा में से किसी एक स्थान पर पूजन करेंगे। पूजन कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल जनपद पंचायत के पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मंत्री पटेल के दौरे को लेकर रविवार को जिला पंचायत सीईओ काजल जावला और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने दोनों स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धनोरा मंडल अध्यक्ष शोभाराम तरोल, गणेश मालवीय, गणेश राठौड़ सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।