बड़वाह। रेवा नगर में हनुमान जी की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा…कॉलोनीवासियों ने विधायक को बताई कॉलोनी की समस्याएं..विधायक बोले 10 से 15 लाख लगाएंगे कॉलोनी के निर्माण में…

कपिल वर्मा बड़वाह। शनिवार को बड़वाह कस्बा पंचायत के अंतर्गत आने वाली रेवा नगर कॉलोनी में रेवा में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें प्रातः 8 बजे से वेद पाठी आचार्यों द्वारा यज्ञ हवन पूजन आदि किया गया। सुबह 10 बजे हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। तत्पश्चात आरती हुई जिसमें क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला एवम नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओ सहित उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ो भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलोनीवासियों ने विधायक को कॉलोनी की मूलभूत सुविधा जैसे नालियों का ड्रेनेज, सड़के, कचरा वाहन, एवं अन्य समस्याओं ने अवगत कराया। साथ ही निवासियों का कहना है कि बड़वाह कस्बा पंचायत रेवा नगर की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। कचरा वाहन न आने के कारण लोग घरों का कचरा बाहर फेंकने को मजबूर हैं।
विधायक ने समस्याएं सुनने के पश्चात आश्वासन दिया कि वे विधायक निधि से कार्य करवाएंगे। उन्होंने बताया कि कस्बा पंचायत पर अनियमितता की जांच के कारण विकास कार्य रुके हुए हैं।
इस दौरान आयोजन में अनिता निगम, दुर्गा बिरला, पिंकी विश्वकर्मा, इस्मिता सेन, अनीता चौहान, बस्कर करौले, पिंकी गोस्वामी शैलजा पंडित, निशा चतुर्वेदी, जयंती पटेल, महावीर पटेल, विकास यादव, ज्योति जमरे, बबिता सिसोदिया, वीना नेगी, मधुबाला कुशवाहा, सीमा भटोरे, सुमन सोनी आदि राजेंद्र पंडित,श्रीराम बिरला, प्रेमचंद्र जी गर्ग के साथ कॉलोनी वासियों का सहयोग रहा।