इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने मनाया “वृहद हरियाली महोत्सव
डीसीपी ट्रैफिक सहित अधिकारी- कर्मचारियों ने लगाए सैकड़ो औषधीय एवं बहुउपयोगी पौधे

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने मनाया “वृहद हरियाली महोत्सव”
डीसीपी ट्रैफिक सहित अधिकारी- कर्मचारियों ने लगाए सैकड़ो औषधीय एवं बहुउपयोगी पौधे
इंदौर। पर्यावरण संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी के तहत मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हरियाली महोत्सव अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी की अगुवाई में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्किम नम्बर 140, पीटीसी इंदौर में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक की विशेष उपस्थिति में अति औषधीय एवं बहुउपयोगी पौधे रोपे गए। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त, नगरीय इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हरियाली महोत्सव के इस वृक्षारोपण अभियान में इंदौर ट्रैफिक पुलिस भी अपना छोटा सा योगदान देते हुए सभी द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज स्किम नम्बर 140 पीटीसी के मैदान में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं बहुउपयोगी पौधे जैसे. नीम, पलाश, गोखरू, आम, पीपल, जामुन, आंवले, करंज आदि के सैकड़ों पौधे रोपित किये गये हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल, यातायात के एसीपी सुदेश सिंह, एसीपी रेखा सिंह, एसीपी मनोज कुमार खत्री, एसीपी हिंदू सिंह मुवेल, थाना प्रभारी यातायात विजयकांत शुक्ला, प्रभारी यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम अर्जुन सिंह पवार, सहित यातायात के सभी निरीक्षक, सूबेदार, अधिकारी- कर्मचारीगण एवं यातायात प्रबंधन मित्रो द्वारा पौधारोपण किया गया।