बड़वानी
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत बड़वानी नगर पालिका ने चलाया जागरूकता अभियान

बड़वानी। सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत स्कूलों में स्वच्छता पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत 10 जुलाई को स्थानीय स्कूल महात्मा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल में उपस्थित स्टूडेंटस एवं टीचर को हाथ धोने की विधि और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के अंतर्गत छात्रों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए सही तरीके से हाथ धोने की प्रक्रिया का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। साथ ही, उन्हें बताया गया कि नियमित हाथ धोने और स्वच्छ रहने से कैसे बीमारियों से बचा जा सकता है।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है।