सेंधवा; साई मंदिर में धूमधाम से मनी गुरु पूर्णिमा, महाप्रसादी में उमड़ा जनसैलाब

सेंधवा। नगर के लखन नगर स्थित पहले साई मंदिर में 10 जुलाई, गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया। श्री साई सेवा समिति के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए बाबा साई का गुणगान किया और खूब झूमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई महाप्रसादी रही, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा और श्रद्धालु “ॐ साईं राम” के जयघोष के साथ साई बाबा की आराधना में लीन रहे। श्री साई सेवा समिति के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
समिति की ओर से बताया गया कि यह आयोजन हर वर्ष और भी अधिक भक्तिभाव और सेवा भावना के साथ किया जाएगा। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को अध्यात्म, सेवा और साई भक्ति का अनुपम संगम बताया।