खरगोनमध्यप्रदेशशिक्षा-रोजगार

बड़वाह। बूथ लेवल अधिकारियों का गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण हुआ संपन्न……BLO ने परिवार के काल्पनिक सदस्य बनकर समस्याओं को समझा…

कपिल वर्मा बड़वाह। दशहरा मैदान स्थित सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को मतदान क्रमांक 126 से लेकर 256 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो एवं तहसीलदार शिवराम कनासे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

निर्वाचन कार्य के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ.परेश विजयवर्गीय , विनय पाटिल, राजेंद्र पंडित , सतविंदर सिंह भाटिया, राजेश अटूदे, सावन राठौर ने तीन कक्षों में संचालित प्रशिक्षण संपन्न कराया। बीते दिनों की तरह आज भी सैद्धांतिक जानकारी देने के पश्चात कक्ष में उपस्थित BLO से घर – घर जाकर किए जाने वाले सर्वे में आने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए रोल प्ले कराया गया।

जिसमें BLO ने ही परिवार के काल्पनिक सदस्य बनकर तथा परिवार के मुखिया का रोल निभाते हुए अलग अलग प्रकार की दिक्कतों को दूर करने के समाधान भी BLO ने बताए तथा शेष समस्याओं का हल भी मास्टर ट्रेनर द्वारा बताए गए।

प्रशिक्षणार्थियों ने सुबह 11 बजे से 4:30 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया इस दौरान निर्वाचन शाखा ने सभी के लंच की बढ़िया व्यवस्था की करवाई।

प्रशिक्षण में निर्वाचन शाखा प्रभारी कमलेश केशरे , हेमंत हिरवे, चेतन शर्मा, अंकित कानूनगो, गोलू बिरला, रंजीत यादव, साहिल कुरेशी, मुनीष चतुर्वेदी, अनिल सोलंकी, दीपक भालसे, अंतिम करोले, रमेश केवट आदि सभी का इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सराहनीय सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button