बड़वानी; गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षाेल्लासपूर्वक सम्पन्न

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय पीएमश्री हाई स्कूल बड़वानी में दिनांक 09 एवं 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा उत्सव गरिमामय वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया।
पहले दिन, विद्यार्थियों के बीच ष्प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल परंपरा और उसका भारतीय संस्कृति में प्रभावष् विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय शिक्षा परंपरा पर अपने विचार अभिव्यक्त किए।
दूसरे दिन का मुख्य समारोह संस्था के पूर्व शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रहे आदरणीय श्री प्रहलाद शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक, मा. वि. क्रमांक 3 बड़वानी। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती हेमलता शर्मा, सुश्री निर्मला मारिया एवं श्रीमती नजमा गौरी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा ने की। उपस्थित शिक्षकगणरू प्रधानाध्यापक श्री सियाराम मोरे, श्री सुबोध मिश्र एवं समस्त स्टाफ।
सांस्कृतिक आयोजन की झलकियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा की पूजा-अर्चना से हुआ, तत्पश्चात श्रीमती पूजा जैन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत किए गए। उश्रेशि रमेश शराफ द्वारा प्रस्तुत भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाध्यापक श्री सियाराम मोरे ने गुरु पूर्णिमा के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गुरु-शिष्य परंपरा के मूल्यों को रेखांकित किया।
प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं तथा अतिथियों का श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शीला निगम ने एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका अंजलि पांडे द्वारा किया गया।