सेंधवा
सेंधवा; क्रमांक एक में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया

सेंधवा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सेंधवा में गुरु पर्व मनाया गया। छात्र, छात्रा और शिक्षकों और जनशिक्षक ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। गिरीश त्रिवेदी ने सरस्वती वंदना गाई। छात्र साईं मुंशी,ने बताया गुरु देव तुम्हारे चरणों शीश झुकाते हैं। गीत की प्रस्तुति दी छात्रा कु,सोनिया करण ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। शिक्षक चन्द्र शेखर कुलकर्णी ने बच्चों को शिक्षा और गुरु संदीपनी के जीवन की बाते बताई। शिक्षिका रूपाली गोरे, मीनाक्षी पाटिल, मोनिका गोयल उपस्थित थे।