सेंधवा
मातृशक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में 11 जुलाई से 17 जुलाई तक भव्य शिव महापुराण कथा मंडी शेड किले के अंदर

सेंधवा। मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा 11 से 17 जुलाई तक किले के अंदर मंडी शेड में आयोजित की जाएगी। कथा वाचन ब्रह्मलीन राजेश्वरानंद जी के कृपापात्र शिष्य श्री अंकुश जी तिवारी (औरैया) के श्रीमुख से दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। कथा में 71 सौभाग्यशाली जोड़े शिव महापुराण को सिर पर शिरोधार्य करेंगे और अंतिम दिन उन्हें प्रसादस्वरूप शिव महापुराण प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत 11 जुलाई को भव्य कलश एवं शोभायात्रा से होगी, जिसमें 101 कन्याएं कलश लेकर और 71 जोड़े शिव पुराण को सिर पर धारण कर नगर भ्रमण करेंगे। कथा में शिव महापुराण महात्म्य, शिव-गंगा महिमा, शिव-पार्वती विवाह, गणपति जन्मोत्सव, द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित अर्धनारीश्वर तक की अमृतमयी कथाएं होंगी।
मंडल की अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि महाराज श्री की वाणी में शिव तत्व का सार और समाज को धर्म, सेवा व विवेक के मार्ग पर चलाने की प्रेरणा है। सभी शिवभक्तों से कथा में शामिल होने का आग्रह किया गया है।