सेंधवा
सेंधवा कोर्ट परिसर में जजों एवं वकीलों ने किया पौधारोपण

सेंधवा। रमन बोरखड़े। स्थानीय कोर्ट परिसर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर न्यायाधीशगणो एवं अधिवक्ताओं ने पौधारोपण किया।
इस दौरान एडीजे आदेश मालवीय ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की पर्यावरण की रक्षा हेतू पौधारोपण बहुत आवश्यक है, हम सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करें उसको पानी देकर बड़ा करने के प्रयास भी करें।
इस अवसर पर एडीजे आदेश मालवीय, रश्मीना चतुर्वेदी, जेएमएफसी शुभम मोदी, सुश्री सौम्या चौधरी सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरिशंकर बालीचा, सचिव अश्विनी शर्मा, सहसचिव अतुल मंडलोई, कोषाध्यक्ष अंतिम कुशवाह, एडवोकेट जफ़र एहमद शेख, अजित खनुजा, जितेन्द्र पालीवाल, जितेन्द्र चौहान, साजिद हुसैन, शैलेश जोशी, तेजस शाह, हर्षद गुप्ते उपेंद्र सोनी, संतोष सोनी, शांतिलाल वर्मा, संध्या भावसार, कैलाश तरोले, दिनेश व्यास, करण खरते, सहित जूनियर अधिवक्ता न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित थै।