कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजनः 60 छात्राओं को मिली साइकिल*

बाग (संजय देपाले )*; बाग में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की 60 छात्राओं मंगलवार को सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त साइकिल बांटी गई। भाजपा नेताओं और शिक्षकों की उपस्थिति में यह साइकिल दी गई। अपने गांव से स्कूल आने के लिए साइकिल की सुविधा मिलने पर छात्राएं बेहद खुश नजर आईं।
*6टी-9वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ*
सरकार की इस योजना के अनुसार जिन गांवों में हाईस्कूल नहीं है और जो विद्यार्थी स्कूल से कम से कम 2 किमी दूर रहते है। उन्हें स्कूल पहुंचने के लिए मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। कक्षा 6टी और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को योजना के अनुसार निशुल्क साइकिल दी जाती है।
कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक रूप से स्कूल आने-जाने के लिए सरकार ने उन्हें मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाई है।
कार्यक्रम के दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया, महामंत्री सुरेश सिसोदिया, बृज जाजू ,संजय देपाले, संस्था प्राचार्य जानू मौर्य, जवान सिंह बघेल, जालम सिंह गहलोत, शकुंतला चौहान, सुखलाल बामनिया, अनीता सोलंकी, विजय मंडलोई, अखिलेश चौबे, निर्मला पवार, अर्चना राठौर और स्कूल की फैकल्टी मौजूद रहीं।