अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा शैक्षणिक आवागमन हेतु 50 से अधिक बालिकाओं को समाज सेवी स्वर्गीय गोविन्द बदरूका की स्मृति में साइकल वितरण ६ अगस्त को।
अग्रवाल समाज के कक्षा 1 ली से कक्षा 12 वी तक के 120 से अधिक मेघावी विद्यार्थियों को रजत पदक से सम्मानित किया जावेगा

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा शैक्षणिक आवागमन हेतु 50 से अधिक बालिकाओं को समाज सेवी स्वर्गीय गोविन्द बदरूका की स्मृति में साइकल वितरण ६ अगस्त को।
इंदौर । अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा शैक्षणिक आवागमन हेतु हर वर्ष 50 से अधिक बालिकाओं को समाज सेवी स्वर्गीय गोविन्द बदरूका की स्मृति में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रेमचन्द जी गोयल के सहयोग से साइकिल प्रदान की जाती हैं। यह ग्रुप परिवार का लगातार 21 वा आयोजन है।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग ,संचालक शिव जिन्दल ,अध्यक्ष एस आर गुप्ता, महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया की अभी तक एक हजार से अधिक बालिकाओं को साईकल प्रदान की जा चुकी है। इस वर्ष यह आयोजन 6 अगस्त बुधवार शाम 5 बजे से अखण्ड धाम आश्रम परिसर में आयोजित होगा।
गौरव अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर आश्रम में सेवा साधना कर रहे संतो को भोजन परसादी करवायी जायेगी। साईकल प्राप्त करने की छात्रा कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार बंसल ,गोपाल गर्ग एवं वर्षा बंसल से 9300066352 पर संपर्क कर सकती है या व्हाट्सएप पर अपना आधार कार्ड, एवं मार्कशीट व्हाट्सएप करे।
ग्रुप के कमलेश मित्तल ,प्रो गोविन्द सिंघल ने बताया सितंबर माह में अग्रवाल समाज के कक्षा 1 ली से कक्षा 12 वी तक के 120 से अधिक मेघावी विद्यार्थियों को रजत पदक से सम्मानित किया जावेगा।
अग्रवाल समाज की महिलाओं को स्वावलंबन हेतु सितंबर माह में सिलाई मशीन भी प्रदान की जावेगी जिसके लिए उपरोक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। अकटुम्बर के पहले सप्ताह में सभी समाजो के 3 वर्ष से 16 वर्षतक के बालक – बालिकाओं के लिए खुली चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी ग्रुप द्वारा किया जावेगा।