बड़वानी
बड़वानी। जिला चिकित्सालय में वाहन पार्किंग पर अब लगेगा शुल्क

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। जिला चिकित्सालय बड़वानी की पार्किंग व्यवस्था को आउटसोर्स के माध्यम संचालित करने हेतु मेसर्स एके सिक्युरिटी हाउस कीपिंग एण्ड लेबर सर्विस प्रायवेट लिमिटेड देवास को जारी निविदा में सफल होने पर सिविल सर्जन द्वारा कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त फर्म को 16 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2026 तक 1 वर्ष की अवधि के लिए कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। ई-निविदा शर्तानुसार पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत 24 घंटे की अवधि हेतु सायकल के लिए 5 रुपये, मोटर सायकिल के लिए 10 रुपये तथा कार एवं जीप के लिए 20 रुपये की दर से लिये जायेगे।