सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक कॉलेज में ‘पढ़ाई के साथ रोजगार’ पर प्रेरणादायक परिचर्चा

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘पढ़ाई के साथ रोजगार एवं कैरियर निर्माण’ विषय पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को कैरियर विकल्प, पार्ट-टाइम रोजगार और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार एवं कैरियर निर्माण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रो. दीपक मरमट द्वारा बताया गया कि परिचर्चा का आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार हेतु प्रेरित करना एवं कैरियर निर्माण हेतु विभिन्न क्षेत्रों का मार्गदर्शन देना था। इस अवसर पर प्रो. वीरेंद्र मुवेल द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के मूल निवासी युवा जिनकी आयु 22 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना अंतर्गत स्टाइपेंड राशि भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी साथ ही इस शैक्षणिक सत्र से महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एइडीपी प्रोग्राम (अप्रेंटिसेशिप एंबेडेड डिग्री प्रोग्राम) प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ नई स्किल को सीखने एवं अंतिम वर्ष में किसी रोजगार में संलग्न होकर करियर बनाने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. डॉ एम एल अवाया ने कहा विद्यार्थी विद्यालय में अध्यनरत रहते हुए भी पार्ट टाइम जॉब कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले ने परिचर्चा के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया गया। परिचर्चा में कई विद्यार्थियों ने सहभागिता की।