बडवानी: कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में चला नशा विरोधी अभियान, छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला
पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया, एएसपी धीरज बब्बर ने दी PPT प्रस्तुति।

बडवानी में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। ASP धीरज बब्बर ने बताया कि युवाओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान 15 से 30 जुलाई तक जिले में संचालित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में गुरुवार को पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बँडवानी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर ने की।
PPT के माध्यम से समझाया गया नशे का असर
कार्यक्रम में श्री धीरज बब्बर ने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से होने वाली हानियों को समझाते हुए PPT प्रस्तुति के माध्यम से समाज, स्वास्थ्य और कानून पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में नशे की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।
मुख्यमंत्री और DGP के प्रेरणादायक संदेश
इसके बाद विद्यार्थियों को नशे पर आधारित लघु फिल्म तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के प्रेरणादायक संदेश भी दिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने और जीवन को सही दिशा में बढ़ाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहभागिता
इस अवसर पर जिला साइबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री, प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य, केरियर सेल प्रभारी डॉ. मधुसूदन चौबे, काउंसलर श्रीमती अनिता चोयल, एनसीसी व एनएसएस के प्रभारी — डॉ. बलराम बघेल, डॉ. रंजना चौहान, डॉ. एम. एस. मोरे एवं डॉ. राजमल जी राव सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।