धार जिले के धामनोद क्षेत्र से गांजे के 204 पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

धामनोद। कान्हा वर्मा।
धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम तातापानी में एक कपास के पौधों के बीच अवैध गांजा खेती पकडी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ अवैध गांजे के 204 पौधे जब्त किए है। थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि ग्राम तातापानी का रहने वाला नराण पिता मंगू अपने खेत में कपास के पौधों के बीच में गांजे के अवैध पौधों की खेती कर रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची और देखा तो खेत में गांजे के पौधे लगे थे। पुलिस ने मौके से खेत मे लगे 204 अवैध गांजे के पौधे जब्त किए। जिनका वजन करीब 58 किलोग्राम व कीमत करीब 5 लाख रुपये के आसपास थी जब्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की और नराण पिता मंगू को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, नारायण रावल सहायक उपनिरीक्षक मानसिंग मोरे, प्रआ मनीष चौधरी, आशीष पाल आरक्षक धर्मेंद्र यादव का विशेष योगदान रहा।