बड़वाह। सिवरेज का गंदा पानी नर्मदा न मिले इसको लेकर अफसरों ने किया निरीक्षण…सूरतीपुरा तालाब एवं जंगलों में छोड़ा जाएगा पानी…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर में चल रही सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का मुख्य उद्देश्य सिवरेज का गंदा पानी चोरल नदी में मिले। जबकि वहीं चोरल नदी का पानी आगे जा कर नर्मदा में मिल रहा था। जिसको लेकर मप्र शहरी विकास कंपनी के मुख्य अभियंता आनंद सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार को बड़वाह पहुंचे।
जहां उन्होंने बड़वाह नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं नपा मुख्य अधिकारी कुलदीप किंशुक के साथ सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच कर निरीक्षण किया। पूरे दिन चले इस निरीक्षण में यह फैसला लिया गया कि, सिवरेज का गंदा पानी चोरल नदी में न छोड़ कर उसे सूरतीपुरा तालाब या जंगलों में छोड़ा जाए।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि मंत्री विजयवर्गीय ने इस पूरे मामले में गंभीरता से लिया। हमें पूरा विश्वास है कि ट्रीटमेंट प्लांट से निकला हुआ गंदा पानी चोरल नदी में नहीं मिलेगा और हमारी नर्मदा मैया स्वच्छ रहेगी।
इस दौरान मुख्य अभियंता ने भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग से योजना बनाई जाएगी। मुख्य अभियंता ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय के निर्देश पर समस्या के निराकरण के लिए नपाध्यक्ष के साथ निरीक्षण किया है। प्लांट से ट्रीट पानी चोरल में नहीं मिलेगा।