सेंधवा पुलिस ने 12 मामलों मे फरार स्थायी वारंटी को दिल्ली से पकड़ा

सेंधवा। रमन बोरखडे। सेंधवा शहर पुलिस ने 12 मामलों मे फरार स्थायी वारंटी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के लंबित फरार स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। इसी कडी में सेंधवा पुलिस ने 12 मामलों मे फरार स्थायी वारंटी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि एएसआई संजय शर्मा, एएसआई संजय कुमरावत एवं आरक्षक रेवाराम द्वारा 12 मामलों में फरार स्थायी वारंटी एमडी बेस्ट टैक्सटाईल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पिता सुशील धवन, उम्र 56 साल, निवासी- एशियार्ड विलेज, खेलगांव दक्षिण दिल्ली का पता लगाकर बड़ी मेहनत से नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वारंटी संजीव धवन विरुद्ध वर्ष 2021 में जेएमएफसी यायालय सेंधवा द्वारा 138 एनआई एक्ट और भादवि 420 में स्थायी वारंट जारी किए गए थे। जिनमे सेंधवा शहर पुलिस को वारंटी को पकड़ने में आज सफलता मिली है।
विशेष टीम बनाई गई है-
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सेंधवा शहर के फरार, गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।