बड़वाह। पूजा पाठ करने के बहाने घर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

कपिल वर्मा बड़वाह। पुलिस ने घर मे पूजा पाठ करने के बहाने चोरी करने वाले 2 आरोपियों को महाराष्ट्र के विटा जिला सांगली से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की हैं।
पुलिस ने आरोपियों से करीब सात लाख रुपए के चोरी गए सोने के जैवर भी बरामद किए है।
घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी अर्चना रावत एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को तारानगर निवासी महिला निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी कि, अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर मे पूजा पाठ करने के नाम पर पूजा में रखे सोने के जैवरात कीमती करीब सात लाख रुपए के चोरी कर भाग गए है।
चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया व अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 44 वर्षीय आरोपी हीरालाल पिता भीकाराम जोशी निवासी ब्यावर, जिला राजस्थान एवं 42 वर्षीय शैतानराम पिता भीकाराम जोशी निवासी थाना मण्डोर जिला जोधपुर राजस्थान को विटा जिला सांगली महाराष्ट्र से पकड़कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर सघन पूछताछ कर चोरी किए सोने के जेवरात कीमती लगभग सात लाख रुपए के जप्त किए गए हैं।
इस दौरान कार्यवाही में मोहरसिंह बघेल, अजेश जायसवाल, सुभाषचन्द्र लोहानी, विनोद कुमार यादव, नितिन बोरासी, रवि कुमार यादव,दीपक तोमर, विनोद जाटव, अमर कुशवाह, विजय अहिरवार, शैलेन्द्र गुर्जर, विजय सिसोदिया दिलीप पाटीदार व साइबर सेल खरगोन से सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा।