खरगोनमध्यप्रदेशस्वास्थ्य-चिकित्सा

बड़वाह। डॉक्टरों ने मनाया डॉक्टर्स डे…सभी डॉक्टरों ने रखे अपने विचार…

कपिल वर्मा बड़वाह। नर्मदा रोड़ स्थित निम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं नर्मदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस में मंगलवार को डॉक्टर्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन निदेशक डॉ. प्रो. पवन कुमार कालासुआ सर एवं प्राचार्या डॉ. प्रो. रेशमा कालासुआ के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके पश्चात विशिष्ट चिकित्सकों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। जिसमें चिकित्सा पेशे के मानवीय पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान एमएस जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राजेश मैड़ा, डॉ चरण सिंह बग्गा, डॉ अदिति गोयल, डॉ संगीता चंदे, डॉ एसपी उपाध्याय, डॉ रविंद्र समलिया, डॉ विजय खेड़े सभी वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा, संवेदना और नैतिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों, स्टाफ एवं समस्त अस्पताल परिवार ने चिकित्सकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!