बड़वाह। सिविल अस्पताल मे सीनियर ड्रेसर राजेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित हुआ बिदाई समारोह…

कपिल वर्मा बड़वाह। सिविल हॉस्पिटल में सीनियर ड्रेसर के पद पर पदस्थ हसमुख मिलनसार राजेंद्र शर्मा के अपनी सेवा काल के 62 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन के पश्चात स्टाफ द्वारा उन्हें बग्गी में बैठाकर बैंड बाजों के साथ चल समारोह निकलकर हर्षोल्लास के साथ निवास तक ले जाया गया।
बिदाई समारोह आयोजन के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत इंगला, डॉ दिनेश ठाकुर, डॉ बादल, डॉ नबील एहमद,डा नायला खान, डॉ दीपिका पंवार के साथ ही समाजसेवी लैब टेक्नीशियन भरत सातव, जितेंद्र शर्मा, अनिल गनवानी, सपना दीदी, सिस्टर पाटीदार, रश्मि सांवले, नर्गिस खान, फरीदा खान, जेएस कौरव, नवनीत सेन के साथ ही समस्त कर्मचारियों ने शर्मा का पुष्प माला शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान कर विभाग की ओर से अभिनंदन पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने अपने संबोधन में शर्मा को बहुत ही सरल सहज एवं मिलनसार व्यक्ति के धनी बताया।
व कहा कि इन्हीं गुणों के कारण नगर के नागरिकों एवं समाज के बीच आपकी विशेष छवि रही है। व आपका एक मात्र शोक गरीब व बेसहारा व्यक्ति की मदद करना रहा है। व सभी प्रकार के सामाजिक धार्मिक कार्यों में अपनी सेवाएं देते रहे है।
आप चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद भी हमेशा राष्ट्र एवं समाज को अपना योगदान देते रहेंगे। इसी आशा के साथ आपके सुखद उज्वल एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। इस दौरान राजेंद्र शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारों साथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
आयोजन के पश्चात स्टाफ द्वारा शर्मा को बैंड बाजों के साथ बग्गी में बैठाकर नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह के रूप में हर्षोल्लास के साथ निवास तक ले जाया गया। इस दौरान जगह जगह शर्मा का सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।