खरगोन
बीच सड़क पर धु-धु कर जली बाइक, मची अफरातफरी

खरगोन से दिनेश गीते.
कसरावद के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब लोगों ने एक बाइक को बीच सड़क धु-धु कर जलते देखा। यहां एक कंपनी में कार्य करने के लिए आए कर्मचारी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को चालू करने के दौरान उसमें अचानक आग लग गई। इससे पहले कि बाइक चालक कुछ समझ पाता बाइक धु-धु कर जलने लगी। इस दौरान पोस्ट आफिस चौराहे पर लोगों में अफरातफरी मच गयी। गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार सकुशल बच गया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया।