इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाली हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित

इंदौर विकास प्राधिकरण

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाली हेतु वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा  हरियाली महोत्सव के अंतर्गत योजना क्रमांक 169 ए, MR10 में पूर्व टोल ब्रिज के दाहिने हाथ पर!सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मा. मंत्री  तुलसीराम सिलावट विधायक  गोलू शुक्ला ,नगर भा ज पा अध्यक्ष  सुमित शुक्ला जिला अध्यक्ष  श्रवण चावडा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा रोपण किया गया इस कार्यक्रम मैं संभागायुक्त  दीपक सिंह पद्मश्री भालू भौंडे पद्मश्री जनक पलटा ने भी पोधारोपण किया ,एवम उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया ,मु का अ  आर पी अहिरवार ने बताया की आज ५००० पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है  सिलावट ने एक पोधा माँ के नाम रोपते हुए इनकी देखभाल करने हेतु विशेष प्रयास करने पर जोर दिया साथ ही कहा कि इस स्थान पर पानी की सुगम आपूर्ति हो इसलिए एक बोरवेल का प्रावधान भी किया जाना चाहिए आपने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाली हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ,संभागायुक्त  दीपक सिंह द्वारा ida के पर्यावरण की दिशा मैं कार्य करने हेतु अपने संकल्प को विस्तार से बताया ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button