इंदौर
हरियाली अमावस पर मानकामेश्वर कांटाफोड़ महादेव मंदिर श्रृंगार

हरियाली अमावस पर मानकामेश्वर कांटाफोड़ महादेव मंदिर श्रृंगार
इंदौर। हरियाली अमावस पर मानकामेश्वर कांटाफोड़ महादेव मंदिर श्रृंगार किया गया।
मन्दिर के अध्यक्ष, विष्णु बिंदल, बी के गोयल एवं संदीप गोयल ने बताया की श्री मानकामेश्वर कांटाफोड़ महादेव मंदिर अग्रसेन चौराहा इंदौर ।श्रावण मास पर हरियाली अमावस के पावन दिन श्रृंगार किया गया। भगवान् संध्याकालीन में भव्य आरती सम्पन्न हुई।