
सेंधवा। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा नववर्ष गुड़ी पड़वा पर शहर स्थित चोखा बाबा मंदिर स्थित गोशाला में जाकर गाय माता की सेवा कर हिंदू नववर्ष मनाया गया। इस अवसर महिला मंडल द्वारा गाय को चारा, गुड, खली व काकडे का भोजन कराया। साथ ही चारा खरीद कर गाय माताओं को खिलाने के लिए 5100 रूपये की राशि भेट की गई। इस दौरान समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल, सचिव रानी मंगल, किरण तायल, सुशीला अग्रवाल, रितु गोयल, श्वेता मित्तल उपस्थित थी।