खरगोनमध्यप्रदेशमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
खरगोन में नहर में गिरी एंबुलेंस, ड्राइव सहित 3 घायल

खरगोन से दिनेश गीते खरगोन जिले में अनियंत्रित 108 एम्बुलेंस नहर में गिरी। एक की मौत दो महिला सहित तीन लोग बचे, बैडिया थाने की पीपरीखेडा के पास की घटना, एम्बुलेंस का ड्यूटी डाॅक्टर पीपरीखेडा गांव से महिला की डिलेवरी कराने देर रात ले जा रहा था बैडिया अस्पताल, नहर में गिरने पर एम्बुलेंस में सवार पुरूष ने दो महिलाओ को बहार निकालकर बचाया, राजगढ जिले के पथरी गांव निवासी 25 वर्षीय महेन्द्रसिह सोलंकी को भी निकाला था बहार, शरीर में पानी भर जाने हुई से मौत, मृतक एम्बुलेंस पर ही था तैनात, एम्बुलेंस को चला रहा था मृतक, चालक नही होने से हुआ हादसा।