बड़वाह। एक रात में मीरा एजेंसी सहित दो दुकानों में हुई चोरी… चार अलग अलग जगहों से खाद्य सामग्री, नगदी सहित दो पहिया वाहन हुई चोरी…

कपिल वर्मा बड़वाह। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में नगर के चार अलग अलग स्थानों पर चोरी की घटना सामने आई हैं। सभी दुकानदारों को चोरी की घटना तब पता लगी जब दुकान के कर्मचारी एवं चौकीदारों ने दुकान की शटर खुली देखी।
जहां चोरों ने सिरलाय रोड़ सौभाग्य केशरी कॉलोनी के बाहर गल्ला दुकान के अंदर रखी खाद्य सामग्री जिसकी कीमत 22 हजार रुपए, गणगौर घाट पर दो पहिया वाहन, इंदौर रोड़ स्थित गैरेज में रखी लोहे की टॉमी एवं अन्य वस्तु इसी के साथ तारा ने नगर के सामने मीरा एजेंसी के ऑफिस से 48 हजार रुपए नगदी ले उड़े।
सभी दुकान मालिकों ने शुक्रवार सुबह बड़वाह थाने पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
गल्ला दुकान मालिक रवि मंडलोई ने अपनी शिकायत में बताया कि रोज तरह रात 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह जब वापस दुकान आया तो दुकान की शटर खुली दिखाई दी मैने दुकान में अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 09 डब्बे जिसकी कीमत करीबन 18 हजार रुपए, एक 50 किलो शक्कर कि बोरी जिसकी कीमत दो हजार दो सौ रुपए एवं डब्बे में रखे नगदी करीबन तीन सौ रुपए नगदी चोरी हुई हैं।
मीरा एजेंसी के संचालक संजय चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे चौकीदार ने शटर का ताला टूटा देख इसकी सूचना संजय को दी। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे संजय ने बड़वाह पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
चोरों ने एजेंसी के बाहर किया अंधेरा फिर तोड़ी शटर ———— इंदौर रोड़ तारा नगर के सामने स्थित मीरा एजेंसी में हुई चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं जिसमें दो चोरों ने सबसे पहले दुकान के बाहर लगी ट्यूब लाइट निकाली जिससे वहां अंधेरा हो जाए। दोनों चोरों ने शटर तोड़ कर मीरा एजेंसी के ऑफिस में दाखिल हुए। जहां उन्होंने काउंटर में रखे दस्तावेजों को पूरी तरह उथल पुथल कर दिया एवं गल्ले में रखे 48 हजार रुपए नगदी चोरी कर वहां से फरार हो गए।