बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: आदर्श महाविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला का लाइव प्रसारण, रोजगार और नवाचार पर जोर

विकसित मध्यप्रदेश 2047" राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगु भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोजगार आधारित शिक्षा को जड़ों से जुड़ने वाला विकल्प बताया।

बड़वानी। “विकसित मध्यप्रदेश 2047” के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा आयोजित “रोजगार आधारित शिक्षा रुझान एवं नए अवसर” विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का लाइव प्रसारण शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में दिखाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल, वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव थे।

राज्यपाल ने युवा ऊर्जा पर रखा जोर

कार्यशाला में वीडियो संदेश देते हुए राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल ने कहा, “नए अवसर का लाभ उठाकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए। शिक्षा ऐसी हो जो आत्मनिर्भर बनाए।” उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम तैयार करें जो स्थानीय उद्योग और सामाजिक ज़रूरतों को ध्यान में रखें, जिससे शिक्षा और रोजगार के बीच सीधा संबंध बने।

मुख्यमंत्री का संदेश: शिक्षा जीवंत बनें

मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में बताया, “रोजगार आधारित शिक्षा, रूझान और नए अवसर जड़ों से जुड़ने वाली शिक्षा को दर्शाते हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसे शामिल किया गया है।” उन्होंने उज्जैन में स्थित श्रीकृष्ण की शिक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि 64 कला, 14 विद्या, 18 पुराण, 4 वेद की परंपरा आज भी हमें कौशल और नवाचार की ओर प्रेरित करती है। उनका यह भी मानना था कि “कौशल और नवाचार की ओर बढ़ें तभी हम भारत को विश्व गुरु बना सकेंगे।”

उच्च शिक्षा मंत्री और महाविद्यालय प्राचार्य का संदेश

उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि हमारी संस्कृति ही रोजगार आधारित शिक्षा का आधार है। उन्होंने सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को शिक्षा का अंग बनाने पर ज़ोर दिया। वहीं प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित ने विद्यार्थियों को कौशल, नवाचार और सतत् प्रयास के साथ सफल जीवन बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम आयोजन और तकनीकी व्यवस्थाएँ

कार्यशाला का आयोजन डॉ. अनिल पाटीदार (स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना – जिला नोडल) ने किया था। प्रसारण में तकनीकी सहयोग डॉ. रितेश भावसार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ डॉ. बी.एस. मुझाल्दा सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

इस पहल से बड़वानी के विद्यार्थी सीधे राष्ट्रीय मंच से जुड़े, और रोजगार आधारित शिक्षा एवं नवाचार की दिशा में अपनी सोच को सशक्त बनाने का अवसर प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button