
बड़वानी। जिले की बेटी वैष्णवी माहुले ने मध्य प्रदेश की राजधानी जबलपुर में आयोजित 12वीं एमपी स्टेट एयर शूटिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 16 से 23 जुलाई 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में वैष्णवी ने स्व यूथ कैटेगरी में भाग लिया और 400 में से 364 अंक अर्जित कर स्टेट क्वालीफाई किया।
यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश शूटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। वैष्णवी, बड़वानी जिले के जुलवानिया स्थित चाटली पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक की सुपुत्री हैं। वह जुलवानिया शूटिंग स्पोर्ट्स सोसायटी से जुड़ी हैं और अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने के लिए तैयारी कर रही हैं।
सिर्फ 5 महीने की मेहनत और बड़ा मुकाम
गौरतलब है कि वैष्णवी ने मात्र 5 महीने की प्रैक्टिस में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सबसे पहले बीएसएफ की रेवती रेंज, इंदौर में प्री-स्टेट क्वालीफाई किया और उसके बाद जबलपुर में स्टेट स्तर पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में वैष्णवी ने शूटिंग के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की और अब नेशनल की राह पर हैं।
जिले का पहला ओपन एयर राइफल क्लब
बड़वानी जिले का यह पहला ओपन एयर राइफल शूटिंग क्लब है, जहां से कोई बालिका खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंची है। वैष्णवी की यह सफलता न केवल जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे निमाड़ अंचल के लिए प्रेरणास्पद है।
बधाई देने वालों का तांता
वैष्णवी की इस ऐतिहासिक सफलता पर चाटली पीएम श्री विद्यालय की प्राचार्य शारदा जाधव, शिक्षक मनोज मराठे, शैलेंद्र सोनी, संतोष मुलेवा, हार्दिक सोनी, विकाश नागराज, चंपालाल कन्नोजे, अरविंद सोलंकी, गुच्छा ब्राह्मणे, बसंती चौहान, सुनीता नायर सहित अनेक शिक्षकों और सामाजिक जनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।