सेंधवा। संत सावता महाराज पुण्यतिथि पर माली समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
महाराज की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के गणमान्य सहित युवा-पुरुष-स्त्री सभी का सहयोग रहा।

सेंधवा। संत सावता महाराज की पुण्यतिथि पर माली समाज द्वारा महाराष्ट्र मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। माली समाज के पुरुष, महिलाएं और युवा समान रूप से शामिल होकर इस वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाया।
बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत सावता महाराज की पुण्यतिथि पर माली समाज बंधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर समाज के पुरुष व महिलाएं, युवा और वरिष्ठ सभी शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम में प्रभावशाली एकता और भक्ति का वातावरण रहा।
मंदिर से निकाली शोभायात्रा
शोभायात्रा महाराष्ट्र मंदिर से प्रारंभ हुई, जो संत विनोबा मार्ग, पुराना A–B रोड व शाम बाजार से होते हुए रूपा बाई धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा सजीव भजन–कीर्तन और पुष्प बिछाकर महाराज को श्रद्धा अर्पित की गई।
समाज के पदाधिकारियों का योगदान
समूह की सफलता के पीछे माली समाज के पदाधिकारी — अध्यक्ष मुकेश लोटन महाजन, उपाध्यक्ष अरुण महाजन, कोषाध्यक्ष किरण तुलसीराम महाजन, सचिव मनोज अभिमान महाजन, सहसचिव सुरेश गड़बड़ महाजन का समुचित समन्वय था।
युवाओं ने दिखाई जिम्मेदारी
युवाध्यक्ष कमलेश रविन्द्र महाजन एवं उपाध्यक्ष विशाल रामदास महाजन ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस शोभा यात्रा में सचिन महाजन, रोहित महाजन, ध्रुव महाजन, सोनू महाजन, नकुल महाजन, हिमांशु महाजन, विशाल महाजन, तरुण महाजन, राज महाजन, सुमित महाजन सहित अन्य युवाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की, जिससे कार्यक्रम की ऊर्जा और उत्साह बढ़ा।
भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक संदेश
इस शोभायात्रा में महापुरूष संत सावता महाराज की शिक्षाओं को याद करते हुए, समाज एकता, भक्ति और सेवा का भाव प्रदर्शित करता रहा। इस समागम ने न केवल धार्मिक आस्था को नया जीवन दिया, बल्कि सामाजिक एकजुटता का संदेश भी फैलाया। यह आयोजन माली समाज के भाईचारे और संस्कृति की मर्यादा को उजागर करने वाला सशक्त उदाहरण बना।