
सेंधवा। मध्य प्रदेश शासन और पुलिस विभाग के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई 2025 तक चल रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पीएम श्री चाटली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंधवा में जागरूकता कार्यक्रम और राष्ट्रीय ध्वज दिवस का आयोजन किया गया।
नशा मुक्ति अभियान में लिया गया संकल्प
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना सेंधवा से सहायक पुलिस दल प्रमुख पूजा मौर्य, श्रीमती जमुना बघेल, और चालक शांतिराम सोलंकी उपस्थित रहे। आयोजन थाना प्रभारी दिलीप पुरी के मार्गदर्शन और विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शारदा जाधव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पूजा मौर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नशा न केवल जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। हमें अपनी ऊर्जा शिक्षा और सकारात्मक जीवन मूल्यों पर केंद्रित करनी चाहिए।”
इस अवसर पर शिक्षक मनोज मराठे ने विद्यार्थियों और स्टाफ को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “हम न केवल स्वयं नशे से दूर रहेंगे, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी जागरूक करेंगे।”
राष्ट्रीय ध्वज दिवस की दी जानकारी
कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षक श्री मनोज मराठे ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने भारत के तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज घोषित किया था। यह दिन हमें आज़ादी, बलिदान और एकता की भावना से जोड़ता है।
उन्होंने बताया कि तिरंगे में केसरिया रंग साहस और बलिदान, सफेद रंग शांति और सच्चाई, हरा रंग समृद्धि और जीवन, जबकि नीले रंग का अशोक चक्र धर्म, न्याय और प्रगति का प्रतीक है।
चरित्र निर्माण और शिक्षा का महत्व
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक श्री बंसीलाल नरगांवें ने विद्यार्थियों से कहा कि “नशा छोड़कर शिक्षा और चरित्र निर्माण की राह अपनाने से ही जीवन में सफलता मिलती है।”
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण – अरविंद सोलंकी, विकास नागराज, बसंती चौहान, शैलेंद्र सोनी, हार्दिक सोनी, संतोष मुलेवा, चंपालाल कन्नोजे, गुच्छा ब्राह्मणे, सुनीता नायर, संगीता गुप्ता, मंजुला दुबे, सुशीला सेनानी और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।